-उत्कर्ष क्लासेज के संस्थापक और शिक्षाविद निर्मल गहलोत ने किया विमोचन, कवयित्री ने कहा कि काव्य संग्रह की 50 प्रतिशत राॅयल्टी विद्यादान अभियान में दान की जाएगी
पूनम अवस्थी के काव्य संग्रह बेनाम चिट्ठियां का विमोचन

Total Views :
1,326




डॉ. अरविंद पुरोहित.
जोधपुर
जानी मानी कवयित्री पूनम अवस्थी बेबाक के प्रथम काव्य संग्रह बेनाम चिट्ठियसं
का विमोचन शुक्रवार को उत्कर्ष क्लासेज के
संस्थापक शिक्षाविद् निर्मल गहलोत द्वारा किया गया। शिक्षाविद् निर्मल गहलोत ने पुस्तक
में समाहित कविताओं के शब्द चयन,भाषा शैली और सामान्य जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों
को उठाए जाने की प्रशंसा की। पूनम के पुत्र धनंजय ने बताया कि इस पुस्तक की पचास प्रतिशत
रायल्टी विद्यादान अभियान में दान की जाएगी। यह राशि आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को
पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने में उपयोग ली जाएगी।