श्री विश्वकर्मा मंदिर में अमावस्या को हुआ हवन व सम्मान-सत्कार कार्यक्रम

Total Views : 219
Zoom In Zoom Out Read Later Print

लोगों ने सामूहिक आहुतियाँ दी

पंकज जांगिड़. जोधपुर
बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हर अमावस्या की भांति सुबह 8 बजे हवन हुआ तत्पश्चात समाजबंधुओं का सम्मान-सत्कार किया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल की मेजबानी में आर्य वीरेंद्र भाकरेचा द्वारा विधिविधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किए गए हवन में सभी ने आहुतियां प्रदान कर परमपिता परमेश्वर से विश्व कल्याण, विश्व शांति, पर्यावरण शुद्धिकरण एवं सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात उपभोक्ता संरक्षण मंच जोधपुर के अध्यक्ष राजकुमार सुथार, राष्ट्रीय विधि सलाहकार एडवोकेट भारत भूषण शर्मा व नव चेतना समिति के नवनियुक्त सचिव मिश्रीलाल कुलरिया का साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान-सत्कार किया गया।
इस मौके मंदिर कमेटी के हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, चेतन प्रकाश बरड़वा, राधेश्याम जांगिड़, अशोक उत्तम, बानाराम मांकड़, दिनेश पालड़िया सहित मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

See More

Latest Photos