दीपावली को लेकर सजने लगे जैसलमेर के बाजार

Total Views : 573
Zoom In Zoom Out Read Later Print

-दुकानों और शाेरूमों पर छूट और डिस्काउंट ऑफर मिलने लगे, विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाने को शहरवासी तैयार, गांवों से भी त्योहारी खरीदारी करने ग्रामीण शहर आने लगे

राखी पुरोहित. जैसलमेर

जैसलमेर में दीपावली को लेकर बाजार सजने लगे हैं। त्योहारी खरीदारी भी शुरू हो गई है। इन दिनों दीपावली की खरीदारी के साथ-साथ शादियों की खरीदारी भी शुरू होने वाली है। गांवों से भी ग्रामीण शहरों में खरीदारी को आने लगे हैं। दीपावली को लेकर बाजार तैयार होने लगे हैं। कई तरह के छूट और डिस्काउंट ऑफर मिलने लगे हैं। इसके साथ ही हैंडीक्राफ्ट की दुकानों और शोरूमों पर देशी-विदेशी सैलानी देखे जा सकते हैं।

जैसलमेर में इन दिनों इलेक्ट्रिकल सामान, वाहनों, मोबाइल, एसेसरीज, बर्तन, किरणा और मिठाई की दुकानों पर त्योहारी भीड़ उमड़ने लगी है। सैलानियों की भीड़ नमकीन की दुकानों पर उमड़ने लगी है। जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध घोंटुवा मिठाई की बिक्री भी बढ़ गई है। सैलानियों को घोंटुआ खूब पसंद है। 

बाजार में त्योहारी सीजन में ट्रैफिक बढ़ा

इन दिनों त्योहारी खरीदारी बढ़ गई है तो त्योहारी सीजन में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ गया है। गांवों से भी लोग खरीदारी के लिए शहर आने लगे हैं। ऐसे में शहर में भीड़ बढ़ गई है। व्यवसायियों ने भी अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। प्रतिष्ठानों में नए-नए आइटमों की बहार है। साथ ही सेल और डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं। शहर में जगह-जगह कपड़ों की सेल लगी हुई है। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों की अलग-अलग वैराइटी उपलब्ध है।   


See More

Latest Photos