- जोधपुर मंडल की तीन प्रमुख ट्रेनों के संचालन दिवसों में परिवर्तन
चैन्नई, गुवाहाटी और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन दिन बदला





उदित भास्कर डॉट
कॉम. जोधपुर
एक अक्टूबर से लागू हुई रेलवे की नई समय सारिणी के अनुसार जोधपुर मंडल
से चलने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों के संचालन दिवसों में भी परिवर्तन किया गया है। इनमें
दो साप्ताहिक और एक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन है।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल पर नई समय सारिणी को लागू किया
जा रहा है और इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से यात्रियों को भी अवगत कराया जा रहा
है। इसके बावजूद उन्हें अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे द्वारा निर्धारित
साइटों से अपनी ट्रेन के संचालन समय की जांच कर लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर
से लागू नई समय सारिणी के अनुसार जोधपुर मंडल से संचालित तीन ट्रेनों के संचालन दिवसों
में परिवर्तन किया गया है। नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेन 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार
एक्सप्रेस त्रिसाप्ताहिक बाड़मेर से अब मंगलवार, शुक्रवार और रविवार की बजाय सोमवार,बुधवार
और शनिवार को संचालित की जाएगी और यह व्यवस्था एक अक्टूबर से लागू हो गई है।
इसी प्रकार ट्रेन 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन जो
बाड़मेर से रविवार को संचालित की जाती है,नई समय सारिणी के मुताबिक तीन अक्टूबर से प्रत्येक
सोमवार को चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 22664 जोधपुर-चैन्नई एग्मोर एक्सप्रेस साप्ताहिक
का संचालन चार अक्टूबर से सोमवार की जगह मंगलवार को किया जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों
से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेब साइट www.
indianrail. gov. in या www. trainenquiry.com पर गाड़ी का समय जांचने का अनुरोध किया
है।