सीएम गहलोत राहुल गांधी की राजनीति संवारने और दिल्ली यात्रा में लगे हैं, राजस्थान में लंपी पशुओं को लील रहा, सरकार उदासीन : विहिप

Total Views : 851
Zoom In Zoom Out Read Later Print

-विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- लंपी से 70 हजार गौवंश की मौत, सरकार गंभीर नहीं

उदित भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर

विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली यात्रा में लगे हुए हैं और राहुल गांधी की राजनीति संवारने में लगे हुए हैं। इधर राजस्थान में लंपी से गायों की अकाल मौत हो रही है। सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है। सरकार के मंत्र विधायक लीपा पोती में लगे हुए हैं। विहिप ने सोमवार को सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ये आरोप लगाए हैं।

विहिप ने कहा कि तीन माह से राजस्थान और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में गौवंश में लंपी फैला हुआ है। इससे हर आयु, नस्ल के गौवंश को अपनी चपेट में ले रखा है। इस रोग से उनके शरीर में गांठे हो रही है और पशु बुखार से ग्रसित होकर तड़प तड़प कर काल का ग्रास बन रहा है। अब तक राजस्थान में 60 से 70 हजार गौवंश की अकाल मृत्यु हो गई है। राजस्थान सरकार द्वारा अभी तक कोई विशेष और गंभीर कदम नहीं उठाए गए हैं। राजकीय पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ व सुविधाओं की भयंकर कमी के कारण गौवंश का समुचित उपचार नहीं हो रहा है। राज्य सरकार ने सामान्य पशुपालकों जिनकी गुजर बसर व आय का साधन ये पशुधन ही है उन्हें कोई क्षतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं की है और साथ ही रोग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार काे मूक प्राणियों की दुर्दशा से कोई लेना देना नहीं है। ज्ञापन पर विमल गोपा, रमन सोनी, भवानी सिंह भाटी, पवन वैष्णव, भूपत गिरि, सुरेश चौहान, सुरेंद्र, भवानी, रघुवीर सिंह गौड़, नरेंद्र, प्रेमसिंह, सांगीदान, स्वरूप, भूपत गिरि, हुकमचंद पंवार सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।   

See More

Latest Photos