-स्व. भजनलाल बिस्सा स्मृति सेवा संस्थान जैसलमेर और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर गीता आश्रम में हुआ आयोजन
जैसलमेर में लगे शिविर में विकलांगों को लगाए उपकरण, ट्राइसाइकिल और व्हील चेयर भी बांटी




-20 मार्च तक चलेगा शिविर
उदित भास्कर डॉट कॉम. जैसलमेर
स्वर्गीय भजनलाल बिस्सा स्मृति सेवा संस्थान जैसलमेर एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को गीता आश्रम में आयोजित विशाल शिविर में विकलांग लाभान्वित हुए। शिविर में 21 पैर, 3 हाथ, 19 कैलिपर, 22 कान की मशीन, 10 ट्राइसाइकिल, 7 व्हीलचेयर, 4 स्टीक, 3 वॉकर और 3 वैशाखी वितरित किए गए। इस मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, छोटू सिंह भाटी, डॉ. जितेंद्रसिंह, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ ओझा मौजूद थे। कैंप 20 मार्च तक चलेगा।
शिविर संचालक राजेन्द्र भोपतणी ने बताया कि शिविर में मीडिया प्रभारी अमृत भूतडा, विनोद बिस्सा,हरीश बिस्सा,लीलाधर केला, प्रमोद बरसा, सत्यनारायण छंगानी, जेपी आचार्य,चंद्रप्रकाश बल्लानी, मोहन खत्री, गोपाल श्रीपत, मुकेश नागौरी,माधव श्रीपत,आंनद केवलिआ,बबलू आचार्य,पुखराज सोनी ,बालकृष्ण जोशी ,आरसी व्यास,विजय बिस्सा,चंद्रशेखर श्रीपत, मदनमोहन बिस्सा,दिनेश व्यास,मनोज भाटिया, नरेंद्र व्यास, श्रीकृष्ण आचार्य,तुसार जगानी,धर्म सिंह, अभय सिंह, सुरजाराम, ताराचंद सेवग,मुकेश जोशी,लोकेश बिस्सा,राकेश जोशी, बनारसीलाल व्यास,जयनारायण भाटिया, आरके व्यास,कैलाश बिस्सा का सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी मुकेश हर्ष भारत ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग,पोलियोग्रस्त,किसी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त व्यक्ति एवं जरूरतमंद को कृत्रिम अंग एवं उपकरण नि:शुल्क लगाए गए। स्व.भजनलाल बिस्सा स्मृति सेवा संस्थान के सचिव मिठालाल ने बताया कि शिविर में कई विकलांग लाभान्वित हुए।