-जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के मुख्यालय पर संचालक मंडल की बैठक में लिया निर्णय, नए उत्पाद बनाने और डेयरी कर्मचारियों को देय भत्तों में बढ़ोतरी होगी, जैसलमेर डेयरी के लिए स्वीकृत 13 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की क्रियान्विति के लिए कलेक्टर से वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने की मांग
21 नवंबर से दुग्ध उत्पादकों को होगा फायदा, डेयरी 800 रुपए प्रति किलो फेट की दर से खरीदेगा




उदित भास्कर डॉट
कॉम. जैसलमेर
दूध उत्पादकों को अब दूध के पूरे दाम मिलेंगे। 21 नवंबर
से दुग्ध उत्पादकों को डेयरी 800 रुपए प्रति किलो फेट की दर से भुगतान करेगा। पहले
यह राशि 760 रुपए थी। यानी 8 रुपए प्रति फेट की दर से खरीदेगा। यह निर्णय जैसलमेर दुग्ध
उत्पादक सहकारी संघ के मुख्यालय पर संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। नए उत्पाद बनाने
और डेयरी कर्मचारियों को देय भत्तों में बढ़ोतरी होगी, साथ ही बजट घोषणा में जैसलमेर
डेयरी के लिए स्वीकृत 13 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की क्रियान्विति के लिए कलेक्टर से
वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने की मांग की गई।
जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के मुख्यालय पर चमनराम
चौधरी की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें संचालक मंडल के नवनियुक्त
प्रबंध संचालक रामलाल चौधरी का स्वागत किया गया। प्रबंध संचालक चौधरी ने सदस्यों का
आभार जताया। साथ ही संघ को प्रगति के पथ पर बढ़ाने का आश्वासन दिया। बैठक में उप रजिस्ट्रार
सहकारी समितियां जैसलमेर सुजानाराम, विकास अधिकारी प्रतिनिधि जिला परिषद जैसलमेर नाथूसिंह,
आरसीडीएफ जयपुर प्रतिनिधि डॉ. राजीव चौधरी, संचालक मंडल सदस्य उगमदान सांडा, भरासीराम
खिंया, संतपाल सिंह हड्डा, नीलम चौधरी (2 पीटीएम) एवं सजत सदराऊ आदि सदस्यों ने भाग
लिया।