-रेलवे ने शनिवार को बीकानेर से दादर जा रही रणकपुर एक्सप्रेस में की कार्रवाई
रणकपुर एक्सप्रेस में पकड़े अवैध वेंडर आरपीएफ को सौंपे





उदित भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे ने शनिवार को बीकानेर से दादर जा रही रणकपुर एक्सप्रेस में अवैध रूप से सामान बेचते पाए जाने पर तीन अनधिकृत वेंडर्स पकड़ कर आरपीएफ के सुपुर्द कर दिए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत शनिवार को यह कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि मंडल पर कार्यरत टीटीआई नितेश गहलोत ने बीकानेर से आकर दादर जाने वाली रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन 14707 में औचक जांच की तो दिवाकर व राहुल नाम के दो वेंडर्स खाद्य सामग्री बेचते मिले। पूछताछ पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया और ना ही कोई प्राधिकार-पत्र दिखाया।इस बीच गिरिराज नामक व्यक्ति जो खुद को केटरिंग सामान बिक्रीकर्ताओं का मैनेजर बता रहा था , ने दुर्व्यवहार किया। बाद में पता चला वह स्वयं भी अनधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेच रहा था। इस पर इन तीनों वेंडर्स को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तंवर व कैटरिंग निरीक्षक नरेंद्र मीणा के जरिए आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया। अब इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खेड़ा ने बताया कि ट्रेनों में अवैध रूप से सामान बेचने की मनाही है तथा इस हेतु टिकट चेकिंग स्टाफ को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता है।